लगातार बारिश से डिम्बुली पंचायत के तुमसाई में मिट्टी का मकान जमींदोज, पांच मवेशी घायल

मनोहरपुर, 26 जुलाई। मनोहरपुर प्रखंड में बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। इस मानसूनी तबाही का असर अब ग्रामीण इलाकों के कच्चे मकानों पर भी साफ़ तौर पर देखने को मिल रहा है। शनिवार की अहले सुबह डिम्बुली पंचायत अंतर्गत तुमसाई गांव में एक मिट्टी का मकान अचानक भरभराकर ढह गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी परिवारजन को कोई नुकसान नहीं हुआ।प्राप्त जानकारी के अनुसार, तुमसाई निवासी अशोक महतो का मिट्टी से बना आवासीय घर पूरी तरह से जमींदोज हो गया। घर के गिरने से उसमें रखे घरेलू सामान को भी गंभीर क्षति पहुंची है। वहीं, इसी गांव के बबलू तोपनो का मिट्टी से निर्मित मकान और पशुशाला भी बारिश के चलते ढह गया, जिससे मलबे में दबकर उनका पांच मवेशी घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पशुपालन विभाग के चिकित्सक ने मवेशी का उपचार किया।हादसे के बाद दोनों प्रभावित परिवारों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। ग्रामीणों ने चिंता जताई है कि यदि बारिश इसी तरह जारी रही, तो अन्य कच्चे मकान भी खतरे की जद में आ सकते हैं। प्रशासनिक स्तर पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।स्थानीय लोगों ने मांग की है कि संबंधित विभाग तत्काल राहत एवं पुनर्वास की दिशा में ठोस कदम उठाए, ताकि ग्रामीणों को और अधिक क्षति से बचाया जा सके।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.