सावन के तीसरे सोमवार पर गोइलकेरा महादेवसाल धाम में उमड़ेगा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
सेवा शिविरों में भंडारा और निशुल्क चिकित्सा सुविधा का हुआ आयोजनमनोहरपुर, झारखंड — सावन माह के तीसरे सोमवार के अवसर पर गोइलकेरा स्थित प्रसिद्ध महादेवसाल धाम में शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। बाबा भोलेनाथ के दर्शन और जलाभिषेक हेतु क्षेत्रभर से हजारों श्रद्धालु व कांवड़िए यहां पहुंच रहे हैं।श्रद्धालुओं की सेवा के लिए श्री श्री शिव महिमा कांवड़िया संघ (राउरकेला, बिश्रा रोड, ओड़िशा) तथा हर हर महादेव मनोहरपुर साइडिंग बोल बम सेवा समिति के तत्वावधान में शनिवार को मनोहरपुर रेल परिसर एवं मनोहरपुर साइडिंग सेल परिसर में विशेष सेवा शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में कांवड़ियों को भंडारे की सुविधा के साथ-साथ निशुल्क चिकित्सा सेवा भी उपलब्ध कराई गई। शिविर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थीं।इस आयोजन की सफलता में श्री श्री शिव महिमा कांवड़िया संघ के संस्थापक सह मुख्य संयोजक ईश्वर दास मित्तल, यदुनंदन साह साधु जी, आनंद अग्रवाल, बिनोद कुमार गुप्ता, जीतू सिंह की अहम भूमिका रही। वहीं, हर हर महादेव बोल बम सेवा समिति मनोहरपुर साइडिंग से बिनोद सिंह, चंचल रवानी चीकू, राकेश दास, टुन्नू दास, सतीश खाखा, मंगल कुजूर, मुकेश दास एवं विकास गोप समेत अन्य सदस्यों ने सेवा में सक्रिय भागीदारी निभाई।इसके अतिरिक्त, मनोहरपुर सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) की चिकित्सा टीम ने भी अपनी सराहनीय सेवाएं प्रदान कर आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।वहीं सावन के इस पावन अवसर पर सेवा भाव की मिसाल बने इन संस्थानों और स्वयंसेवकों के प्रयासों की क्षेत्र में व्यापक सराहना हो रही है।