सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए जगत किशोर महतो, राउरकेला में चल रहा इलाज

मनोहरपुर : 25 जुलाई – मनोहरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तरतरा के समीप शुक्रवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में 56 वर्षीय जगत किशोर महतो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सुबह लगभग 11:30 बजे उस समय हुआ, जब वे अपने खेत से काम कर लौट रहे थे।जानकारी के अनुसार, जगत किशोर महतो बाइक से घर की ओर आ रहे थे, तभी तरतरा गांव के एक तीखे मोड़ पर विपरीत दिशा से तेज़ गति में आ रहे एक अन्य बाइक सवार से आमने-सामने की टक्कर हो गई। दूसरा बाइक सवार खुदपोस निवासी धन किशोर तांती बताया जा रहा है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जगत किशोर महतो इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मनोहरपुर पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए राउरकेला रेफर कर दिया।वहीं परिजनों द्वारा गंभीर रूप से घायल जगत किशोर महतो को राउरकेला के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार