बेंगलुरु से चंद्री पहुंचा स्व. राजेश महतो का पार्थिव शरीर, अमित महतो के प्रयास से संभव हुआ अंतिम सफर

बेंगलुरु में उपचार के दौरान दिवंगत हुए चंद्री ग्राम निवासी राजेश महतो (उम्र 24 वर्ष) का पार्थिव शरीर आज, 23 जुलाई को उनके पैतृक गांव चंद्री (चक्रधरपुर प्रखंड, पश्चिमी सिंहभूम जिला, झारखंड) लाया गया। यह अंतिम यात्रा युवा समाजसेवी एवं आजसू नेता श्री अमित महतो के सहयोग से संभव हो सकी है।स्व. राजेश महतो, पिता श्री परेश महतो, माता श्रीमती निवासी देवी, एवं भाई राकेश महतो के साथ रहते थे। वे बेंगलुरु स्थित 'बिग वेल इंसेंस कंपनी' में एक मजदूर के रूप में कार्यरत थे। विगत कुछ दिनों से बुखार और शरीर में तेज़ दर्द की शिकायत के चलते पहले उन्हें संत जॉन्स हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, और तत्पश्चात इमरजेंसी स्थिति को देखते हुए राजा राजेश्वरी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में स्थानांतरित किया गया। दुर्भाग्यवश, 21 जुलाई को अस्पताल शिफ्टिंग के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।राजेश महतो का पार्थिव शरीर आज एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या IX-2722 के माध्यम से बेंगलुरु से रांची लाया गया और रांची एयरपोर्ट से चंद्री गाँव तक उनके पार्थिव शरीर को मुफ्त एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से लाने की व्यवस्था सरायकेला-खरसावां के आजसू नेता हरेलाल महतो ने अमित महतो के आग्रह पर कार्रवाई की है ।इस दुःखद घटना से परिवार एवं पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त है। आदिवासी कुड़मी समाज के झारखंड प्रदेश सचिव संजीव महतो ने पीड़ित परिवार की ओर से पहल करते हुए अमित महतो से सहयोग का अनुरोध किया था।अमित महतो ने परिजनों से बात कर हर संभव सहायता का वचन दिया और राज्य प्रशासन से भी आर्थिक मदद की अपील की है। जिला प्रशासन की ओर से सहयोग का आश्वासन दिया गया है।अमित महतो ने राजेश महतो के कार्यस्थल (बिग वेल इंसेंस कंपनी) से भी ईमेल के माध्यम से सहयोग की अपील की है, हालाँकि समाचार लिखे जाने तक कंपनी की ओर से कोई उत्तर प्राप्त नहीं हुआ है।राजेश महतो का परिवार बेहद गरीब है और कृषि पर ही आजीविका निर्भर है। इस कठिन घड़ी में बेंगलुरु में इलाज के दौरान राकेश, फुलेश्वर, बलराम सहित अन्य रिश्तेदारों की अहम भूमिका रही।इस क्रम में बेंगलुरु स्थानीय पुलिस प्रशासन और मुथु कुमार जी को भी अमित महतो ने विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया है। साथ ही, उन्होंने इस विषय की जानकारी पत्र के माध्यम से झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुदेश महतो को दी, जिन्होंने शोकाकुल परिवार के साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया है।रांची एयरपोर्ट पर पार्थिव शरीर के आगमन पर सहयोग के लिए श्री मुन्ना जी को अमित महतो ने अग्रिम आभार प्रकट किया है।

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार