बिश्रा-ओडिशा आदर्श विद्यालय महीपानी में अभिभावक-शिक्षक बैठक सम्पन्नछात्रों की शिक्षा एवं समग्र विकास पर दिया गया विशेष जोर

बिश्रा, ओडिशा। आदर्श विद्यालय महीपानी में शुक्रवार को अभिभावकों और शिक्षकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य छात्रों की शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाना और उनके समग्र विकास से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श करना था।बैठक में विद्यालय प्रशासन की ओर से शिक्षकों ने अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बच्चों की शैक्षणिक प्रगति तभी संभव है, जब घर और स्कूल दोनों स्थानों पर उन्हें समान रूप से मार्गदर्शन और समर्थन मिले।साथ ही, अभिभावकों को विद्यालय के नियमों और दिशानिर्देशों की जानकारी दी गई तथा उन्हें इनका कड़ाई से पालन करने की सलाह दी गई, ताकि विद्यालय में अनुशासन और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।बैठक में शिक्षक-अभिभावक संवाद को और अधिक मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया। विद्यालय प्रशासन का मानना है कि पारदर्शी और सकारात्मक संवाद बच्चों के शैक्षणिक विकास में सहायक सिद्ध होता है। विद्यालय प्रधानाध्यापक प्रसन्ना कुमार पाले ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आशा जताई कि इस प्रकार की बैठकों से न केवल बच्चों की शिक्षा में सुधार होगा, बल्कि विद्यालय और परिवार के बीच मजबूत साझेदारी भी विकसित होगी।इस मौके पर विद्यालय के सहायक शिक्षक संगीता बारीक,अंजनी मिश्रा,इप्शिता स्वाइन,रश्मिता बंचोर,अध्यक्ष अद्यादर्शनी,मिनाती महाराणा,नेत्रा बेहरा,द्रौपदी मिर्धा,संयुक्ता तिग्गा सहित अभिभावकगण उपस्थित रहे ।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.