सारंडा के ममार में केस्टोन फाउंडेशन के सहयोग से पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित
मनोहरपुर (पश्चिम सिंहभूम), बुधवार:सुदूरवर्ती सारंडा क्षेत्र के ममार गांव में बुधवार को पर्यावरण संरक्षण और ग्रामीण आजीविका संवर्द्धन को लेकर एक विशेष पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत तमिलनाडु की गैर-सरकारी संस्था केस्टोन फाउंडेशन के तत्वावधान में किया गया।कार्यक्रम के तहत सारंडा के ममार, कुंबिया, चुरगी, और जामकुंडिया सहित कई गांवों के ग्रामीणों के बीच लगभग 300 फलदार पौधों का वितरण किया गया। इन पौधों में मुख्य रूप से आम, आंवला समेत विभिन्न प्रजातियों के पौधे शामिल थे।इस अवसर पर केस्टोन फाउंडेशन के प्रखंड समन्वयक इंदा जामुदा ने कहा,इस पहल का उद्देश्य केवल पर्यावरण संरक्षण ही नहीं, बल्कि ग्रामीणों को फलदार पौधों के माध्यम से आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना भी है।”पौधा वितरण के प्रमुख लाभ:~पर्यावरण संरक्षण: फलदार पौधे हरियाली बढ़ाने में सहायक होते हैं और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने में मदद करते हैं।आजीविका संवर्द्धन: यह पौधे भविष्य में ग्रामीणों के लिए आय का एक सशक्त स्रोत बन सकते हैं।स्वास्थ्य संवर्धन: इन पौधों से प्राप्त फल ग्रामीण जनों को पौष्टिक आहार प्रदान कर सकते हैं, जिससे उनका स्वास्थ्य भी सुदृढ़ हो सकता है।वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से जहां एक ओर पर्यावरण संरक्षण को बल मिलता है, वहीं दूसरी ओर गांवों में सतत विकास और जागरूकता को भी बढ़ावा मिलता है।