मनोहरपुर साइडिंग की पुलिया क्षतिग्रस्त, आवागमन एवं लौह अयस्क ढुलाई पूर्णतः बाधित
मनोहरपुर, झारखंड। मनोहरपुर साइडिंग स्थित पुलिया के क्षतिग्रस्त हो जाने से क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका को देखते हुए प्रशासन और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के निर्देश पर एहतियातन इस पुल को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है।इस निर्णय का व्यापक असर क्षेत्रीय जनजीवन और औद्योगिक गतिविधियों पर पड़ा है। चिड़िया स्थित सेल की खदानों से लौह अयस्क की ढुलाई पूरी तरह बंद हो गई है, जिससे न केवल उत्पादन बाधित हुआ है बल्कि सेल प्रबंधन और अनुबंधित कंपनी एनएसपीएल को भारी आर्थिक नुकसान और राजस्व क्षति का सामना करना पड़ रहा है।सोमवार को स्थानीय प्रशासन और सेल के वरिष्ठ अधिकारियों ने न केवल क्षतिग्रस्त पुलिया का निरीक्षण किया, बल्कि साइडिंग और कुदसाई के बीच स्थित छोटी रेल लाइन की पुलिया की भी स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान वर्षा समाप्त होने के बाद मरम्मत कार्य प्रारंभ किया जाएगा। तब तक सुरक्षा कारणों से उक्त पुल से आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।इस अवरोध से ग्रामीणों को विशेष रूप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर ग्राम पुरानापानी के दो विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को अब वैकल्पिक मार्ग से 1.5 से 2 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। इससे स्कूल जाने में कठिनाइयों के साथ शैक्षणिक गतिविधियां भी प्रभावित हो रही हैं।प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय मुखिया पूजा कुजूर को प्रभावित ग्रामीणों के साथ ग्राम सभा आयोजित कर इस मुद्दे को विस्तृत रूप से उठाने और समाधान के सुझाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।निरीक्षण के दौरान बीडीओ शक्तिकुंज, एसडीपीओ जगदीप लकड़ा, थानाप्रभारी अमित खाखा, सेल चिड़िया माइंस के सीजीएम कमल भास्कर, जीएम रवि रंजन, एस.एस. राव, रतन पत्री, मुखिया पूजा कुजूर समेत अन्य अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।वहीं प्रशासन और सेल प्रबंधन द्वारा जल्द समाधान की दिशा में ठोस पहल की अपेक्षा अब स्थानीय जनमानस कर रहा है।