लगातार बारिश से मनोहरपुर में जनजीवन प्रभावित, नदियों का जलस्तर उफान पर

मनोहरपुर (झारखंड), 26 जुलाई — क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कोयल, कोयना नदी और घाघरा नाला उफान पर हैं, जिससे कई स्थानों पर बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। मनोहरपुर–पोसाता मुख्य मार्ग पर स्थित घाघरा नाला की पुलिया जलमग्न हो जाने से मार्ग पर यातायात पूर्णतः बाधित हो गया है। इसका सीधा असर दर्जनों ग्रामीण इलाकों पर पड़ा है, जिनका संपर्क अब मनोहरपुर प्रखंड मुख्यालय से कट गया है।वहीॉ मनोहरपुर शहरी क्षेत्र में भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। तटवर्ती इलाकों — इंदिरा नगर, बीस खोली, भट्ठी मोहल्ला और संत अगस्टीन कॉलेज परिसर — में पानी भर गया है। कॉलेज हॉस्टल सहित आसपास के कई घर जलमग्न हो गए हैं।स्थानीय प्रशासन की तत्परता से अब तक इंदिरा नगर के दो परिवारों, भट्ठी मोहल्ला के तीन परिवारों और संत अगस्टीन कॉलेज के हॉस्टल में रह रहे करीब 32 छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। कॉलेज परिसर में ही छात्रों के लिए राहत शिविर बनाया गया है, जहां प्रखंड प्रशासन की ओर से भोजन की व्यवस्था की गई है। प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इंदिरा नगर के लोगों को नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र व पुराने पंचायत भवन में, जबकि भट्ठी मोहल्ला के निवासियों को ईश्वर पाठक प्लस टू उच्च विद्यालय के हॉस्टल में ठहराया गया है।बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने कोयल नदी पर बने पुलिया और धानापाली स्थित पुल का भी निरीक्षण किया है। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) शक्ति कुंज, बीपीआरओ राजेन्द्र बाड़ा, थाना प्रभारी अमित खाखा, एसआई राजदेव पासवान, एई मनय मुदुईया, जेई सुनील किसान,जेई मकरध्वज नायक एवं मनोहरपुर पूर्वी पंचायत के मुखिया पूजा कुजूर उपस्थित थे।प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और संभावित जोखिम वाले क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। राहत व बचाव कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील