जर्जर मनोहरपुर साइडिंग पुलिया बनी ग्रामीणों की मुसीबत, जान जोखिम में डालकर कर रहे पार

मनोहरपुर: मनोहरपुर साइडिंग स्थित पुलिया की जर्जर स्थिति ने आसपास के ग्रामीणों के लिए गहरी समस्या खड़ी कर दी है। पुल की खस्ताहाल हालत को देखते हुए प्रशासन ने भारी वाहनों और आम नागरिकों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी है। इस निर्णय के बाद दर्जनों गांवों का मनोहरपुर से संपर्क टूट गया है, जिससे न केवल ग्रामीणों को परेशानी हो रही है बल्कि औद्योगिक गतिविधियां भी प्रभावित हो रही हैं।यह पुलिया चिड़िया स्थित आयरन ओर माइंस से मनोहरपुर साइडिंग तक लौह अयस्क की ढुलाई के लिए अहम मार्ग रही है। लेकिन अब पुलिया के बंद होने से माइंस से आने वाले भारी वाहनों का संचालन रुक गया है और भारी मात्रा में लौह अयस्क मनोहरपुर साइडिंग व आसपास के इलाकों में डंप कर दिया गया है। इससे पर्यावरणीय संकट पैदा हो गया है, साथ ही स्थानीय निवासियों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर देखा जा रहा है।ग्रामीणों में आक्रोश, सेल प्रबंधन व ठेका कंपनी पर आरोप :- स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या के लिए सेल प्रबंधन और उसकी अधिकृत ठेका कंपनी एनएसपीएल सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं। उनका कहना है कि यह पुलिया मूलतः ग्रामीण आवाजाही और हल्की वजनी वाहनों के लिए बनी थी, न कि सैकड़ों टन वजनी वाहनों के लिए। बावजूद इसके, बीते कुछ वर्षों से सेल द्वारा भारी 16 चक्का हाईवा वाहनों के माध्यम से नियमित रूप से लौह अयस्क की ढुलाई की जा रही थी। इससे पुलिया लगातार क्षतिग्रस्त होती रही, लेकिन प्रबंधन ने समय रहते मरम्मत के प्रयास नहीं किए।युवाओं को नहीं मिला रोजगार, बढ़ रहा पलायन:-एशिया की सबसे बड़ी लौह अयस्क खदान चिड़िया के होते हुए भी स्थानीय क्षेत्र को इसका कोई स्थायी लाभ नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि खनिज संपदा का दोहन तो जोरों पर है, लेकिन क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा। नतीजतन, उच्च शिक्षित युवा रोजगार की तलाश में अन्य राज्यों की ओर पलायन करने को मजबूर हैं।मांगें और उम्मीदें:-ग्रामीणों ने प्रशासन और सेल प्रबंधन से मांग की है कि पुलिया की तत्काल मरम्मत की जाए या नई सुदृढ़ पुलिया का निर्माण हो, जिससे आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और औद्योगिक गतिविधियों में भी बाधा न आए। साथ ही क्षेत्रीय विकास और स्थानीय रोजगार के मुद्दे पर भी गंभीर पहल की मांग की जा रही है।

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.