मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
मनोहरपुर – केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की एंटी करप्शन यूनिट ने मंगलवार शाम मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान पोस्टमास्टर दिलीप सिंह मीणा को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। CBI की टीम ने शाम 4 बजे पोस्ट ऑफिस में छापेमारी शुरू की, जो देर रात करीब 10 बजे तक चली। लगभग छह घंटे तक चली इस कार्रवाई में अधिकारियों ने सभी साक्ष्य सावधानीपूर्वक जुटाए और आरोप पुष्ट होने के बाद आरोपी पोस्टमास्टर को गिरफ्तार कर रांची स्थित CBI कार्यालय ले जाया गया। CBI सूत्रों के अनुसार, दिलीप सिंह मीणा पर पोस्टल विभाग के अधिकृत एजेंट सोनू कुमार हरलालका से कमीशन के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप है। हरलालका ने CBI को दी शिकायत में बताया कि पोस्टमास्टर द्वारा एक लाख अठारह हजार रुपये की अवैध मांग की गई थी। सोनू कुमार हरलालका ने बताया, "पोस्टल कमीशन की राशि के एवज में मुझसे जबरन रिश्वत मांगी जा रही थी और मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया जा रहा था। मैंने इसकी शिकायत CBI से की थी, जिसके बाद आज टीम ने मौके पर कार्रवाई की और पोस्टमास्टर को 20 हजार रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। "फिलहाल, CBI मामले की आगे की जांच कर रही है। इस कार्रवाई से पोस्टल विभाग सहित क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।