टाटा स्टील फाउंडेशन-मानसी की पहल पर मनोहरपुर CHC में RKSK व पोषण पर विशेष कार्यक्रम सह हेल्थ किट वितरण कार्यक्रम आयोजित

मनोहरपुर, 24 जुलाई 2025 — टाटा स्टील फाउंडेशन की मानसी परियोजना के तहत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC), मनोहरपुर में एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (RKSK) और पोषण संबंधी जानकारी को जन-जन तक पहुंचाना था। इसके साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कीट भी वितरित किए गए, जो उन्हें क्षेत्रीय स्तर पर बेहतर सेवाएं देने में सहायक होंगे। कार्यक्रम के मुख्य पहलू:- RKSK और पोषण पर जागरूकता: कार्यक्रम के दौरान ANM और सहिया कार्यकर्ताओं को RKSK (राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम) की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही, पोषण के महत्व और उससे जुड़ी व्यवहारिक पहलुओं को रेखांकित किया गया, जिससे वे अपनी सेवाओं को और प्रभावी बना सकें। स्वास्थ्य कीट का वितरण:-उपस्थित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को आवश्यक संसाधनों से युक्त कीट वितरित किए गए, ताकि वे समुदाय में स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर ढंग से पहुंचा सकें। विशिष्ट उपस्थिति:-कार्यक्रम में मानसी टीम की ओर से सोमा लुगुन और सलोमी टोपनो मौजूद रहीं। CHC के वरिष्ठ प्रशासनिक सहायक शेखर उगुरसंडी और डॉ. प्रियंका कंडूलना ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। यूनिसेफ से स्वास्थ्य विशेषज्ञ सुखदेव टोप्पो की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक सारगर्भित बना दिया।कार्यक्रम का प्रभाव:स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने की दिशा में कदम:-यह आयोजन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की क्षमता विकास का माध्यम बना, जिससे वे अपने क्षेत्रों में अधिक दक्षता के साथ सेवाएं दे सकें।सामुदायिक स्वास्थ्य में सुधार की संभावना: पोषण और किशोर स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर आधारित यह कार्यक्रम समुदाय के समग्र स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।यह आयोजन टाटा स्टील फाउंडेशन और यूनिसेफ के साझा प्रयासों से स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को जमीनी स्तर पर सशक्त करने की दिशा में एक उल्लेखनीय प्रयास माना जा रहा है।

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.