मधेशिया समाज का 14वां वार्षिकोत्सव एवं कुलदेव गणिनाथ गोविंद जी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न
शिक्षा, सामाजिक एकता और कुरीतियों उन्मूलन पर दिया विशेष जोरमनोहरपुर : (पश्चिम सिंहभूम).30 अगस्त, शनिवार – संत नरसिंह आश्रम प्रांगण में अखिल भारतीय मधेशिया महासभा (हलवाई समाज) के तत्वावधान में शनिवार को कुलदेव श्री श्री गणिनाथ गोविंद जी महाराज का जन्मोत्सव एवं समाज का 14वां वार्षिकोत्सव सह सम्मान समारोह उत्साह और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ।समारोह की शुरुआत वैदिक विधियों के तहत बाबा गणिनाथ गोविंद जी की पूजा-अर्चना और झंडोत्तोलन से हुई। इसके बाद विचार गोष्ठी आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद गुप्ता ने की। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज की उन्नति संगठन की मजबूती पर निर्भर करती है। महिलाओं को सामाजिक बदलाव में सक्रिय भूमिका निभाने की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्होंने बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा देने की अपील की।वक्ताओं ने नशा, जुआ और घरेलू हिंसा जैसी सामाजिक कुरीतियों को त्यागने का आह्वान किया। साथ ही बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने और ओबीसी सीट बहाली की मांग को लेकर सरकार से ठोस पहल करने की अपील की गई।सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। बच्चों ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किए और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। महिलाओं के लिए पासिंग बॉल और म्यूजिक चेयर, जबकि पुरुषों के लिए हंडी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।समारोह में केदार प्रसाद गुप्ता, मदन लाल साह, सुरेश लाल साह, महेन्द्र लाल साह, अनिल साह, रजनीश साह, ननका प्रसाद गुप्ता, उषा देवी सहित मनोहरपुर, आनंदपुर, सोनुआ, जराइकेला, चिड़िया एवं ओडिशा से आए समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।अंत में वक्ताओं ने बाबा गणिनाथ गोविंद जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया और समाज की एकजुटता एवं प्रगति के लिए सामूहिक प्रयासों पर जोर दिया।