मनोहरपुर रेलवे क्रॉसिंग 30 अगस्त को बंद, यातायात पर पड़ेगा असर

मनोहरपुर, संवाददाता।मनोहरपुर के निवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। शनिवार, 30 अगस्त 2025 को मनोहरपुर रेलवे क्रॉसिंग सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक पूरी तरह बंद रहेगी।(कार्य का प्रारंभ और समापन समय 1-2 घंटे तक भिन्न हो सकता है) रेलवे विभाग ने बताया कि यह बंद तकनीकी कार्यों के कारण आवश्यक है, ताकि भविष्य में यातायात संचालन सुचारू रूप से किया जा सके।रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस दौरान ट्रैक और सिग्नलिंग सिस्टम से संबंधित मरम्मत एवं उन्नयन कार्य किए जाएंगे। क्रॉसिंग बंद रहने से स्थानीय यातायात प्रभावित हो सकता है। लोगों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है, ताकि अनावश्यक जाम और असुविधा से बचा जा सके।स्थानीय प्रशासन ने निवासियों से अपील की है कि वे निर्धारित समयावधि के दौरान यात्रा योजनाओं में बदलाव करें और रेलवे क्रॉसिंग के आसपास अनावश्यक भीड़भाड़ से बचें। कार्य पूर्ण होने के बाद शाम 6 बजे से क्रॉसिंग को पुनः यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.