पुराना मनोहरपुर राजपूत टोला में 36वां गणेश पूजन धूमधाम से संपन्न

मनोहरपुर : पुराना मनोहरपुर राजपूत टोला में 36वां गणेश पूजन बड़े उत्साह और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम ने क्षेत्र के लोगों का ध्यान आकर्षित किया, जिसमें आसपास के गांव—मणिपुर, काशीपुर, नंदपुर और मनोहरपुर के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। सिंगल डांस प्रतियोगिता में अंजलि लोहार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, रूपा आदित्य द्वितीय और कुशल मुखी तृतीय स्थान पर रहे। वहीं, ग्रुप डांस प्रतियोगिता में आदित्य एंड राठौर ग्रुप ने प्रथम स्थान हासिल किया, संबलपुरी ग्रुप द्वितीय और लकी बॉयज ग्रुप तृतीय स्थान पर रहा। विशेष नृत्य प्रस्तुति के लिए जस्टिस ग्रुप, राजपूत ग्रुप और सुरभि सिंह सोलंकी को समिति की ओर से विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए।कार्यक्रम के दौरान धार्मिक नाटक ‘किष्किंधा कांड’, देशभक्ति नाटक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और हास्य नाटक ‘भूत आया भूत आया’ का मंचन किया गया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, स्थानीय गायकों ने कोराके म्यूजिक पर अपने गीतों से माहौल को और भी जीवंत बना दिया।समिति की ओर से सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। आयोजन में मुख्य रूप से अश्वनी बघेल, विजय सिंहदेव, संजय सिंहदेव, प्रशांत पाल, सतीश बघेल, बसंत बघेल, सुनील बघेल, अमित बघेल, सुमित बघेल, राहुल बघेल, दीपक बघेल, कल्याण बघेल, अनूप पति, उत्तम पति, नारायण बघेल, कृष्णा आदित्य, विक्रम आदित्य, आलोक आदित्य, अविनाश पाल, राजेश पाल, नीलकंठ पाल, धीरज पाल, तुषार पाल, सौरभ सिंह और रोहन बघेल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.