चक्रधरपुर रेल मंडल के जराइकेला स्टेशन में पुनः शुरू होगा यात्री ट्रेनों का ठहराव, स्थानीय निवासियों में हर्ष

मनोहरपुर – कोरोना संक्रमण काल के दौरान चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत कई छोटे स्टेशनों पर यात्री ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया था, जिससे स्थानीय यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। अब रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की मांग और स्थानीय प्रयासों के परिणामस्वरूप इन स्टेशनों पर बंद पड़े उक्त ट्रेनों के ठहराव को पुनः बहाल करने का निर्णय लिया है। इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन एवं नई समय सारिणी जारी कर दी गई है।विशेष रूप से जराईकेला स्टेशन पर पूर्व की तरह बंद पड़े उक्त यात्री ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति मिलने से आसपास के क्षेत्रों में खुशी की लहर दौड़ गई है। स्थानीय नागरिकों ने मंगलवार को भारतीय रेलवे विभाग को धन्यवाद देते हुए स्टेशन मास्टर के माध्यम से आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर उपस्थित लोगों में सर्वश्री सोमनाथ राहा, मो. समशेर आलम,नवल किशोर सिंह, सुफल बेक, शशिभूषण महतो, शेखर सेन, परशुराम महापात्र, पूर्णचन्द्र महतो, सुब्रत मजुमदार, कल्याणी राय, भानुमती पटनायक, रिंकू मल्लिक तथा पूर्व लाईलोर पंचायत समिति के सदस्य सहित अन्य कई लोग शामिल रहे।रेलवे प्रशासन का यह कदम न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगा, बल्कि स्थानीय क्षेत्रों में आवागमन और व्यापारिक गतिविधियों को भी नई गति प्रदान करेगा।


Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.