मनोहरपुर-गणेशपूजा मेले का सांसद जोबा मांझी ने किया उद्घाटन
मनोहरपुर (पश्चिम सिंहभूम), 27 अगस्त 2025-पश्चिम सिंहभूम जिले के प्रसिद्ध गणेशपूजा मेले का बुधवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद जोबा मांझी तथा अतिविशिष्ट अतिथि स्थानीय विधायक जगत मांझी,विशिष्ट अतिथि एसडीपीओ जयदीप लकड़ा व बीडीओ शक्तिकुंज,थाना प्रभारी अमित खाखा उपस्थित रहे। सांसद जोबा मांझी, विधायक जगत मांझी सहित आमंत्रित अतिथियों ने संयुक्त रूप से पूजा पंडाल एवं मेले का फीता काटकर उद्घाटन किया और भगवान गणपति की आराधना कर क्षेत्र की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।इसके पूर्व सभी अत्थियों को पुष्पगुस्छ व बाजे गाजे के साथ पूजा पंडाल तक लाया गया ।
इस उद्घाटन समारोह में मनोहरपुर पंचायत पूर्वी की मनोहरपुर पूर्वी के मुखिया पूजा कुजूर,ढीपा मुखिया अशोक बंदा,पंसस उषा देवी खुशबू,झामुमो जिला अध्यक्ष सोना देवगाम,सचिव राहुल आदित्य,किसान मोर्चा उपाध्यक्ष पंकज महतो,झामुमो नेता मुकेश रजक, रेंजर रामनंदन राम, राहुल आदित्य, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सांसद जोबा मांझी ने पूजा-अर्चना के बाद मेले का भ्रमण किया और कार्यकर्ताओं के साथ झूले का आनंद भी लिया। अपने उद्बोधन में उन्होंने गणेश पूजा को भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक बताते हुए लोगों से त्योहार को शांतिपूर्ण एवं पारंपरिक तरीके से मनाने की अपील की।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में गणेश पूजा समिति के संरक्षक रंजित यादव, हीरालाल नायक, अश्वनी बघेल, राजेश सिंह, अभय शूलपाणि, रविंद्र कुमार, पिंकी डागा, विश्वसुशील विभव उर्फ बब्बू, विजय साहु, लखींद्र दास, जगन्नाथ साहु, राजेश राउत,बसंत हरलालका,संजीव गंताईत,राजू सिंह,संजय सिंहदेव अमर महतो , लालू मंडल, भोलाशंकर यादव, वशिष्ठ यादव, चंचल रवानी,संतोष पांडे,विक्रम सिंह,गोवर्धन ठाकुर,पोरेश महतो,सुमन कुजूर,मुंडा अशोक महतो,,मोहम्मद उमर एवं अज़हर अली सहित स्थानीय गणमान्य नागरिकों का विशेष योगदान रहा।पूजा संपन्न होने के बाद प्रसाद वितरण किया गया और अतिथि चक्रधरपुर के लिए रवाना हुए।