पश्चिमी सिंहभूम जिले में युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार का सुनहरा अवसर

पश्चिमी सिंहभूम जिले के दिनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र (सनमत) रायकेरा,


मनोहरपुर में आयोजित एक विशेष रोजगार कार्यक्रम ने सैकड़ों युवाओं को नए अवसर प्रदान किए। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को नौकरी एवं स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना रहा। कार्यक्रम का आयोजन सनमत मेगा स्किल द्वारा किया गया, जिसमें वेंचर स्किल सेंटर और जिला परियोजना सहायक श्रेय लकड़ा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इस कार्यक्रम में कुल 130 उम्मीदवार शामिल हुए। इनमें वेंचर स्किल से 50 उम्मीदवार एसएमओ (SMO) ट्रेड में और सनमत मेगा स्किल से 80 उम्मीदवार एसएमओ एवं जीडीए (GDA) ट्रेड में शामिल हुए।
सभी प्रतिभागियों को विभिन्न नियोक्ताओं से परिचित कराया गया और उनके कौशल के अनुरूप अवसर प्रदान किए गए।कार्यक्रम के दौरान 52 उम्मीदवारों को नियोक्ताओं से ऑफर लेटर प्रदान किए गए। इनमें कई युवाओं को केपीआर लिमिटेड में सिलाई कार्य के लिए नियुक्ति मिली, जबकि कुछ को 2050 हेल्थकेयर में रोजगार मिला। वहीं, वेंचर स्किल के 14 उम्मीदवारों को एस पी अप्रैल्स में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ।इसके साथ ही, स्वरोजगार के क्षेत्र में भी कई पहलें की गईं। वेंचर मेगा स्किल द्वारा तीन उम्मीदवारों को सिलाई मशीन और पांच उम्मीदवारों को टूलकिट उपलब्ध कराई गई। वहीं, सनमत मेगा स्किल ने पांच उम्मीदवारों को सिलाई मशीन और जीडीए ट्रेड के 20 उम्मीदवारों को टूलकिट प्रदान की, जिससे वे स्वयं का रोजगार शुरू कर सकें।कार्यक्रम में सनमत निदेशक ऑफ स्किल एंड लाइवलीहुड अभिषेक सर, प्लेसमेंट मैनेजर एमडी नवाब, स्किल हेड कर्मवीर बीर सिंह और मेगा स्किल टीम के सभी सदस्य मौजूद रहे।
आयोजन में प्रतिभागियों को न केवल रोजगार के अवसरों की जानकारी दी गई बल्कि स्वरोजगार योजनाओं से जुड़ने का भी मार्गदर्शन प्रदान किया गया।जिला प्रशासन और आयोजन समिति का मानना है कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं के लिए करियर निर्माण में मील का पत्थर साबित होंगे। इससे न केवल बेरोजगारी दर में कमी आएगी, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील