मनोहरपुर में सड़क हादसा: वृद्ध गंभीर रूप से घायल, युवक आंशिक रूप से जख्मी

मनोहरपुर, 28 अगस्त — पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धानापाली–मनोहरपुर मुख्य मार्ग पर सिमिरता के समीप गुरुवार रात एक सड़क हादसे में 65 वर्षीय वृद्ध बुद्धदेव महतो गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, 17 वर्षीय युवक मिथुन बांकीरा आंशिक रूप से घायल हुआ।गंभीर रूप से घायल बुद्धदेव महतो मनोहरपुर थाना क्षेत्र के गोपीपुर गांव के निवासी हैं, जबकि मिथुन बांकीरा गोइलकेरा थाना क्षेत्र के पोकाम गांव का रहने वाला है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा रात करीब आठ बजे हुआ, जब वृद्ध साइकिल से अभयपुर साप्ताहिक बाजार से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार युवक ने सिमिरता मोड़ के पास साइकिल को पीछे से टक्कर मार दी।टक्कर में वृद्ध के दाहिने पैर की जांघ टूट गई, बाएं हाथ व शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आईं। युवक मिथुन बांकीरा को भी आंशिक चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर पहुंचाया।चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बुद्धदेव महतो को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया, जबकि मिथुन बांकीरा का इलाज वहीं चल रहा है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.