मनोहरपुर -आनंदपुर में गणेशोत्सव की धूम.


मनोहरपुर : मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड में गणेशोत्सव का त्योहार बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विभिन्न गणेश पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं मुख्य अतिथि सांसद जोबा मांझी व विशिष्ट अतिथि स्थानीय विधायक जगत मांझी ने मनोहरपुर स्थित मनीपुर “गणेश पूजा पंडाल सह मेले”का उद्घाटन विधिवत फीता काटकर किया।


वहीं ग्राम ढीपा में आयोजित गणेश पूजा पंडाल का जोबा मांझी एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष सह झामुमो अध्यक्ष मनोहरपुर प्रखंड के रंजीत यादव ने पुराना मनोहरपुर राजबाड़ी परिसर में आयोजित गणेश पूजा पंडाल का फीता काटकर गणेशोत्सव का शुभारंभ किया। मनोहरपुर के हरलालका निवास में गणेशोत्सव का आयोजन हुआ। इस दौरान मारवाड़ी महिला मंडल की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला मंडल की महिलाओं ने मराठी लावणी नृत्य के अलावा राजस्थानी व गुजराती लोक नृत्य प्रस्तृत कर गणेशोत्सव का जमकर लुत्फ उठाया।


गणेशोत्सव के उपलक्ष्य में विभिन्न पूजा पंडालों में आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।मौके पर बसंत हरललका,राजेश हरलालका,मुकेश हरलालका, मुखिया पूजा कुजूर,मुखिया अशोक बंदा,झामुमो नेता मुकेश रजक,अश्वनी बघेल,विजय सिंहदेव,संजय सिंहदेव,अमर महतो सहित काफी संख्या में महिला, पुरुष गणेश भक्त उपस्थित रहे।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.