मनोहरपुर : संत अगस्तिन उच्च विद्यालय का स्थापना दिवस एवं संत अगस्तिन दिवस पर वार्षिकोत्सव और खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
मनोहरपुर, पश्चिम सिंहभूम, 28 अगस्त 2025 – संत अगस्तिन उच्च विद्यालय में गुरुवार को स्थापना दिवस और संत अगस्तिन दिवस के अवसर पर वार्षिकोत्सव सह खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिंहभूम सांसद जोबा मांझी द्वारा ध्वजारोहण एवं मशाल प्रज्वलित कर किया गया। एवं बच्चों द्वारा पैरेड मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद जोबा मांझी का स्वागत करते हुए रेव.फा.एंजेल कंडुलना ने पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।स्वागत भाषण देते हुए संत अगस्तीन हाई स्कूल के सचिव अरुण कुमार नाग ने विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों और विभिन्न क्षेत्रों में छात्रों द्वारा हासिल की गई सफलताओं पर प्रकाश डाला।
जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए पढ़ाई के साथ साथ खेल के क्षेत्र में भी अपना भविष्य सँवारने की बात कही।उन्होंने वार्षिक समारोह के आयोजन को लेकर विद्यालय परिवार को बधाई व शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में मुख्य रूप से आमंत्रित अतिथि रेव फा. मार्शलेन तिड़ु,रेव फा.दाऊद टूटी, रेव. फा. एंजेल कंडुलना, रेव.फा. प्रेमबरदान टोप्पो, अरुण कुमार नाग, सेजन भुईयां,संजय डुंगडुंग,सुभाष नाग, इरुश खाखा,संतोष पांडे,अजहर अली,विक्रम सिंह, इंदु हेंब्रोम,सुरेश बेसरा समेत कई गणमान्य लोग सहित विद्यालय के सहायक शिक्षक, शिक्षिका, छात्र-छात्राएं और अभिभावक भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।समारोह का संचालन सुभाष नाग एवं समापन धन्यवाद ज्ञापन एम. टोपनो और राष्ट्रगान के साथ हुआ।
उन्होंने बताया कि विद्यालय निरंतर शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दे रहा है। वार्षिक समारोह में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद जोबा मांझी ने कहा कि संत अगस्तिन उच्च विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि यहां के छात्र हर वर्ष बेहतर परिणाम ला रहे हैं, जो विद्यालय के शिक्षकों और प्रबंधन की कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने विद्यालय के आगे के विकास के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए पढ़ाई के साथ साथ खेल के क्षेत्र में भी अपना भविष्य सँवारने की बात कही।उन्होंने वार्षिक समारोह के आयोजन को लेकर विद्यालय परिवार को बधाई व शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में मुख्य रूप से आमंत्रित अतिथि रेव फा. मार्शलेन तिड़ु,रेव फा.दाऊद टूटी, रेव. फा. एंजेल कंडुलना, रेव.फा. प्रेमबरदान टोप्पो, अरुण कुमार नाग, सेजन भुईयां,संजय डुंगडुंग,सुभाष नाग, इरुश खाखा,संतोष पांडे,अजहर अली,विक्रम सिंह, इंदु हेंब्रोम,सुरेश बेसरा समेत कई गणमान्य लोग सहित विद्यालय के सहायक शिक्षक, शिक्षिका, छात्र-छात्राएं और अभिभावक भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।समारोह का संचालन सुभाष नाग एवं समापन धन्यवाद ज्ञापन एम. टोपनो और राष्ट्रगान के साथ हुआ।