संत अगस्तिन उच्च विद्यालय में स्थापना दिवस और संत अगस्तिन दिवस पर भव्य वार्षिकोत्सव एवं सांस्कृतिक महोत्सव


मनोहरपुर : मनोहरपुर के प्रतिष्ठित संत अगस्तिन उच्च विद्यालय में मंगलवार को स्थापना दिवस एवं संत अगस्तिन दिवस के उपलक्ष्य में भव्य वार्षिकोत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रांगण को इस अवसर पर आकर्षक ढंग से सजाया गया था, जहाँ विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों और अतिथियों की उपस्थिति ने समारोह को और भी गरिमामय बना दिया।

दीप प्रज्वलन एवं स्वागत समारोह
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी शक्तिकुंज , अतिविशिष्ट अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। उनके साथ विशेष अतिथि के रूप में रेव. फा. एंजेल कण्डुलना तथा विद्यालय के प्रधान शिक्षक संजय डुंगडुंग एवं प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित थे। इसके पूर्व मुख्य अतिथि व अतिविशिष्ट अतिथियों का भव्य स्वागत विद्यालय की ओर से अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ भेंट प्रदान कर सम्मानित किया गया, रेव.फा.एंजेल कण्डुलना ने प्रार्थना सत्र का संचालन किया, जिससे समारोह में आध्यात्मिक वातावरण का संचार हुआ।प्रधान शिक्षक संजय डुंगडुंग ने स्वागत भाषण में विद्यालय की स्थापना यात्रा, शैक्षणिक उपलब्धियों तथा भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विद्यालय लगातार बेहतर परीक्षा परिणाम दे रहा है और विद्यार्थियों को नैतिक एवं सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा
स्वागत गीत से कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसे विद्यालय के बच्चों ने सामूहिक रूप से प्रस्तुत किया। इसके बाद बच्चों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें देशभक्ति गीत, पारंपरिक नृत्य और शिक्षाप्रद एकांकी नाटक विशेष आकर्षण रहे। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से इन प्रस्तुतियों की सराहना की।

मुख्य अतिथि ने विद्यालय की सराहना की
मुख्य अतिथि शक्तिकुंज व अतिविशिष्ट अतिथि रंजित यादव ने अपने संबोधन में विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा, संत अगस्तिन उच्च विद्यालय के विद्यार्थी हर वर्ष मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त कर रहे हैं। यह विद्यालय की गुणवत्ता और शिक्षकों के समर्पण का प्रमाण है।”उन्होंने विद्यालय के विकास के लिए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया और बच्चों को मेहनत, अनुशासन एवं मूल्यनिष्ठा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।


समापन राष्ट्रगान के साथ
समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसे एम. टोपनो ने प्रस्तुत किया। इसके बाद राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।

विशेष उपस्थिति
:इस अवसर पर रेव्ह एंजेल कन्डुलना, पेरिश पुरोहित-सह-अध्यक्ष, फा. प्रेमबरदान टोप्पो (सहायक पुरोहित), जुबिलियन पुर्ती (सचिव),सेजन भुइयां, सुमीत हेम्ब्रोम कोषाध्यक्ष), एल.देमता पूर्व प्रधान शिक्षिका ,सुभाष नाग कांग्रेस नेता सह पूर्व प्रत्याशी सुभाष नाग, वार्डन ईरुष खाखा, संत अ. बालक छात्रावास के प्रतिनिधि, अभिजीत नाग,अभिषेक केरकेट्टा, एम.मालवा, एल,भुइयां, शांति केरकेट्टा,आशा दादेल,बरदानी लुगून,प्रेमी अनिता भुइयां,प्रतिमा जिरामणी भेंगरा,स्टेफी नाग,गोरेती मिंज,ग्रेस भुइयां,नीलम बारला,रोजलीना होरो सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएँ, छात्र-छात्राएँ एवं अभिभावक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.