मनोहरपुर-साइडिंग में झामुमो कार्यकर्ताओं ने श्रमदान कर बनाया सड़क.
|मनोहरपुर, पश्चिम सिंहभूम, 29 अगस्त 2025 — मनोहरपुर साइडिंग पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से पिछले दो माह से ग्रामीणों व स्कूली बच्चों का आवागमन गंभीर रूप से प्रभावित है। दैनिक कार्य, पठन-पाठन और स्वास्थ्य सेवाओं में बाधा उत्पन्न होने पर शुक्रवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) कार्यकर्ताओं ने श्रमदान कर अस्थायी सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया।क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि पुलिया की मरम्मत को लेकर सेल और ठेका कंपनी प्रबंधन की लापरवाही के कारण ग्रामीणों को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही थी। कई लोग कोयना नदी पर बने रेलवे ट्रैक से जोखिम भरा रास्ता अपनाने को मजबूर हैं, जिससे पहले भी जानमाल की हानि हो चुकी है।श्रमदान अभियान का नेतृत्व झामुमो नेता विनोद कुमार सिंह,चंचल रवानी चीकू ने किया। मौके पर पंचायत के मुखिया पूजा कुजूर,पंचायत समिति सदस्य उषा देवी खुशबू, बब्बू श्रीवास्तव, झामुमो कार्यकर्ता राकेश दास टन्नू , सतीश खाखा, विक्की सिंह, विजय तिर्की धोनी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे बीडीओ शक्तिकुंज, सीओ प्रदीप कुमार और सीएचसी प्रभारी डॉ. अनिल कुमार ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समाधान का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने कोयना नदी पर स्थायी पुल निर्माण की मांग प्रशासन से की है।