मनोहरपुर : संत अगस्तिन उच्च विद्यालय का स्थापना दिवस एवं संत अगस्तिन दिवस पर वार्षिकोत्सव सह रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन
मनोहरपुर, पश्चिम सिंहभूम, 28 अगस्त 2025 – संत अगस्तिन उच्च विद्यालय में गुरुवार को स्थापना दिवस और संत अगस्तिन दिवस के अवसर पर वार्षिकोत्सव सह रंगा रंग सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि रेव. फा. मार्शलन तिड़ु, विशिष्ट अतिथि रेव.फा.दाऊद टूटी, रेव. फा. ए. कंडुलना एवं रेव.फा.प्रेमबरदान टोप्पो सहित आमंत्रित अतिथियों ने संत अगस्तिन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। मुख्य अतिथि रेव. फा.तिड़ू ने संत अगस्तिन के जीवन पर प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किए और बच्चों को उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।
विद्यालय के प्रधान शिक्षक संजय डुंगडुंग ने स्वागत भाषण देते हुए विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों और विभिन्न क्षेत्रों में छात्रों द्वारा हासिल की गई सफलताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विद्यालय निरंतर शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दे रहा है।समारोह में बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें नृत्य, गीत, नाटक और लोकनृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। साथ ही, मैट्रिक बोर्ड परीक्षा वर्ष 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को विशेष सम्मान से नवाजा गया। इन छात्रों के अभिभावकों को भी अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
उनके नाम इस प्रकार हैं:~*स्कूल टॉपर छात्र*2024-25***कक्षा 10वीं-1 शिरीन भुइंया,2 रूपा मिंज,3 सेबेयान कंडुलनाकक्षा 9वीं-1 गंगाधर सिंह.कक्षा 9 ए-2 सुभम कुमार,कक्षा 9 बी एवं कक्षा 8वीं-1 शुरोती स्थान,कक्षा 7वीं-1 प्रीतम महतो*24-25 वर्ष के सर्वश्रेष्ठ छात्र*:-1 साहिल होरा,2 एन्जिल घुलनशील*24-25 वर्ष के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक*:~विद्यालय के प्राचार्य संजय डुंगडुंग,सहायक शिक्षक मंगल मसीह खाखा, सपन कुमार बोस,शिक्षिका प्रेमी अनिता भुईयां और सुरसेन भुईयां को उनके उत्कृष्ट योगदान और विद्यार्थियों के शैक्षणिक मार्गदर्शन में उत्कृष्ट कार्य हेतु विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव** अरुण कुमार नाग ने कहा कि संत अगस्तिन उच्च विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि यहां के छात्र हर वर्ष बेहतर परिणाम ला रहे हैं, जो विद्यालय के शिक्षकों और प्रबंधन की कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने विद्यालय के आगे के विकास के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व प्राचार्य लिल्यानी देमता, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुभाष नाग,सलहन डांग,सेजन भुईयां समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। वहीं इस अवसर पर विद्यालय के सहायक शिक्षक, शिक्षिका, छात्र-छात्राएं और अभिभावक भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन मध्य विद्यालय के प्राचार्य एम. टोपनो और राष्ट्रगान के साथ हुआ।