मनोहरपुर: गणेश पूजा पंडाल और मेला उद्घाटन के लिए तैयार, कल होगा शुभारंभ


मनोहरपुर, पश्चिम सिंहभूम: मनोहरपुर का प्रसिद्ध गणेश पूजा पंडाल और मेला अपने भव्य आयोजन के लिए सजधज कर तैयार है। उद्घाटन समारोह बुधवार 27 अगस्त 2025 को बतौर मुख्य अतिथि सिंहभूम के सांसद जोबा मांझी एवं अतिविशिष्ट अतिथि स्थानीय विधायक जगत मांझी एवं माननीय अतिथियों द्वारा किया जाएगा। इसके बाद 08 सितंबर तक चलने वाले 12 दिवसीय मेले में श्रद्धालुओं के लिए गणेश प्रतिमा और आकर्षक पंडाल के दर्शन खुले रहेंगे।

यह वर्ष मेले का 26 वां संस्करण है, जिसे विशेष रूप से यादगार बनाने के लिए भव्य सजावट और मनोरंजन की विविध व्यवस्थाएं की गई हैं। मेले में बिजली का झूला, ब्रेक डांस, टोराटोरा, ड्रैगन ट्रेन, मौत का कुंआ सहित विभिन्न झूले और क्राफ्ट बाजार लोगों का मनोरंजन करेंगे। वहीं 03 सितंबर दिन बुधवार को जगराता का आयोजन किया गया है।गणेश पूजा मेला समिति के संरक्षक एवं मुख्य आयोजनकर्ता रंजीत यादव ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों और श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाएं।




Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.