मनोहरपुर प्रखंड सभागार में पंचायत उन्नति सूचकांक बैठक आयोजित.
मनोहरपुर : पश्चिम सिंहभूम, 29 अगस्त 2025 — प्रखंड सभागार मनोहरपुर में शुक्रवार को पंचायत उन्नति सूचकांक (Panchayat Advancement Index - PAI) से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड के सभी विभागों, लाइन डिपार्टमेंट, मुखिया, पंचायत सचिव, पेसा मोबिलाइज़र एवं VLE की उपस्थिति रही।बैठक के दौरान पंचायतों से संबंधित विभिन्न आंकड़ों के संग्रहण की समीक्षा की गई। संबधित कर्मियों को निर्देश दिया गया कि आवश्यक डाटा का संकलन कर निर्धारित समयसीमा के भीतर पोर्टल पर प्रविष्टि सुनिश्चित की जाए, ताकि पंचायतों की प्रगति का सही मूल्यांकन हो सके।बैठक का संचालन क्षितिज ओड़ेया, प्रखंड समन्वयक, पंचायत राज स्वशासन परिषद, मनोहरपुर ने किया।