मनोहरपुर-सीएचसी में पूर्व बीपीएम की भावुक विदाई, नए बीपीएम का गर्मजोशी से स्वागत.
मनोहरपुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मनोहरपुर में शुक्रवार को विदाई एवं स्वागत समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर (बीपीएम) यशवंत कुमार को भावभीनी विदाई दी गई, वहीं नए बीपीएम अनुज कुमार का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।स्वास्थ्य कर्मियों ने नम आंखों से यशवंत कुमार को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ एवं उपहार भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। समारोह में उपस्थित सीएचसी प्रभारी डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि सरकारी सेवा में स्थानांतरण एक सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन यशवंत कुमार का मनोहरपुर में कार्यकाल उल्लेखनीय रहा। उन्होंने कहा कि उनका व्यवहार पारिवारिक एवं सहयोगात्मक रहा, जो सभी के दिलों को छू गया।इस मौके पर स्वास्थ्यकर्मियों ने नए बीपीएम अनुज कुमार को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं। समारोह में डॉ. दत्ता, पिरामल फाउंडेशन के फेलो लिखित भारद्वाज, बीटीटी बसंत कुमार सांडिल, बीटीटी सुलोचना महतो सहित बड़ी संख्या में सहिया एवं स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।