कोयना नदी पर बनेगा नया पुल, सर्वेक्षण कार्य पूर्ण – दर्जनों गांवों को मिलेगा सीधा लाभ

मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के डिंबुली और नंदपुर पंचायत के बीच आवागमन की समस्या को समाप्त करने के लिए कोयना नदी पर पुल निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। रांची से आई विशेषज्ञ सर्वेयर टीम ने सोमवार को प्रस्तावित स्थल का विस्तृत सर्वेक्षण कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया। इसके साथ ही परियोजना को स्वीकृति मिलने के बाद जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है।

कहां बनेगा पुल और क्या होंगे इसके लाभ
पुल का निर्माण डिंबुली पंचायत के कमारबेड़ा गांव और डुकूडीह गांव के निकट किया जाएगा। इस पुल के बनने से बरसात के मौसम में नदी का जलस्तर बढ़ने पर भी दर्जनों गांवों के लोगों को निर्बाध आवागमन की सुविधा मिलेगी। फिलहाल ग्रामीणों को कई किलोमीटर लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। जिससे लोगों का समय बर्बाद होता है

सड़क और गार्डवाल का भी होगा  निर्माण 
परियोजना के तहत कमारबेड़ा स्थित शिव मंदिर से नदी तक पीसीसी पथवे और गार्डवाल का भी निर्माण प्रस्तावित है। इससे क्षेत्र में न केवल संपर्क मार्ग बेहतर होगा, बल्कि धार्मिक स्थलों तक पहुंच भी आसान हो जाएगी।

स्थानीय नेताओं का योगदान
 सर्वेक्षण के दौरान उपस्थित झामुमो नेता मुकेश रजक ने कहा कि यह परियोजना सिंहभूम सांसद जोबा मांझी और स्थानीय विधायक जगत मांझी के प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने बताया कि पुल, पीसीसी सड़क और गार्डवाल का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराया जाएगा, ताकि ग्रामीणों को लंबे समय से चली आ रही समस्याओं से निजात मिल सके।

ग्रामीणों में उत्साह 
सर्वेक्षण पूरा होने के बाद स्थानीय ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया। उनका मानना है कि पुल बनने से न केवल आवागमन आसान होगा, बल्कि स्वास्थ्य, शिक्षा और आपदा राहत सेवाएं भी समय पर उपलब्ध हो सकेंगी।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.