गोइलकेरा में गणेश चतुर्थी की धूम, सांसद जोबा माझी ने किया पूजा पंडाल का उद्घाटन

 

गोइलकेरा: गणेश चतुर्थी के अवसर पर गोइलकेरा में श्रद्धा और उल्लास का माहौल देखने को मिला। बुधवार को नगर के विभिन्न पूजा पंडालों में विघ्नहर्ता भगवान गणेश की प्रतिमाएं स्थापित कर पूजा-अर्चना की शुरुआत की गई।विशेष आकर्षण हाट बाजार स्थित ओम श्री श्री गणेश पूजा समिति का भव्य पंडाल रहा, जिसका उद्घाटन सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने विधिवत रूप से किया। उन्होंने नारियल फोड़कर और फीता काटकर पूजा पंडाल का उद्घाटन किया। तत्पश्चात भगवान गणेश के दर्शन कर क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।उद्घाटन के मौके पर सांसद ने उपस्थित श्रद्धालुओं एवं गणमान्य व्यक्तियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष अकबर खान, अनंत प्रसाद, समिति के संरक्षक रंजीत साव, संजय जयसवाल, अजीत कुमार, अध्यक्ष सुधीर मिश्रा, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता, मोहित कुमार, विवेक गुप्ता, विकास कुमार, सचिव अनिल कुमार सिन्हा, सह सचिव मनोज कुमार, सूरज गोप, कोषाध्यक्ष रवि शंकर सिंह और कमल कुमार सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.