प्रताप वाटिका, मनोहरपुर में दो नए करम गीतों की शूटिंग संपन्न

मनोहरपुर – गोपीपुर स्थित प्रताप वाटिका में दो नए करम गीतों की शूटिंग संपन्न हुई। पहला गीत “चल धोनी जाबो हमरा कोरोम नाची ते” को अपनी आवाज़ से सजाया है झूमर सम्राट रंजीत महतो और उड़ीसा की प्रसिद्ध गायिका उर्मिला महंता ने। इस गीत में रंजीत महतो स्वयं नायक की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि नायिका के रूप में सोनाली महतो (टाटा गम्हरिया) नजर आएंगी। दूसरे गीत में भी रंजीत महतो ने नायक की भूमिका निभाई है, जबकि नायिका के रूप में उनकी पत्नी पुष्पा महतो स्क्रीन पर दिखेंगी। शूटिंग के दौरान झूमर संगीत जगत से जुड़े कई कलाकार मौजूद रहे, जिनमें यशवंत नारायण कटियार, अजीत कटियार, सुजीत, सौरभ, नकुल बलराम, एकादशी, रमेश, सुदेश, साधुचरण, अमित, अंगद, लक्ष्मी, सरस्वती, मंजू और रेखा शामिल हैं। इन दोनों गीतों के वीडियो जल्द ही “रंजीत महतो झूमर प्रेजेंट्स” और “कुड़मी झूमर प्रेजेंट्स” यूट्यूब चैनलों पर उपलब्ध होंगे।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.