मनोहरपुर-रोवाम में लोकल फुटबॉल लीग टूर्नामेंट का फ़ाइनल संपन्न, चम्प्या एफ़सी क्लब बना चैंपियन
मनोहरपुर –यंग क्लब,रोवाम के तत्वावधान में आयोजित लोकल फुटबॉल लीग टूर्नामेंट का फ़ाइनल मुकाबला गुरुवार को जहाज मैदान रोवाम में बड़े धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। समारोह का उद्घाटन ग्राम मुंडा बुद्धराम सिद्धू एवं वार्ड सदस्य राजु गोप,सुमित दास ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया।फ़ाइनल मैच चम्प्या एफसी क्लब, रोवाम और घाटकुड़ी एफ़सी क्लब के बीच खेला गया, जो बेहद रोमांचक रहा। निर्धारित समय तक दोनों टीमों ने बिना गोल किए बराबरी पर रहे , जिसके बाद मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट से हुआ। इस निर्णायक क्षण में चम्प्या क्लब ने 2-1 से जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।मैच के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को शील्ड,मेडल व नक़द पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को भी अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।मुख्य अतिथि ग्राम मुंडा बुद्धराम सिद्धू ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेलों को अनुशासित और खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। उन्होंने युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए खेलों में निरंतर अभ्यास कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। अतिविशिष्ट अतिथि वार्ड सदस्य राजु गोप ने कहा, “क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता है केवल एक सही मंच की।” उन्होंने आयोजन की सफलता पर यंग क्लब रोवाम के सदस्यों को बधाई दी।मैच के दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष नवीन सिद्धू, मोरगा पूर्ती,कोषाध्यक्ष रोया चंपिया सदस्य कान्हूराम सिद्धू,बोंज सिद्धू,बिजय सिद्धू,अजीत गोप,राजेश गोप,विकास गोप,पप्पू गोप,बासुदेव गोप,दिलेश्वर गोप,मुकेश गोप की सक्रिय भूमिका भी सराहनीय रही।वहीं इस आयोजन में बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों और स्थानीय दर्शकों की उपस्थिति ने टूर्नामेंट को एक ऐतिहासिक और यादगार आयोजन बना दिया।