आनंदपुर-भालडुंगरी में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की ओर से विद्युत शिविर का आयोजन
मनोहरपुर (प. सिंहभूम): झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल मनोहरपुर के तत्वावधान में शनिवार, 20 सितंबर 2025 को आनंदपुर प्रखंड के आनंदपुर बाजार स्थित भालडुंगरी चौक में विशेष विद्युत शिविर का आयोजन किया जाएगा।इस शिविर में नए विद्युत संबंध निर्गत करने, पुराने या खराब मीटरों के बदलने/स्थापना, विद्युत विपत्रीकरण से जुड़ी समस्याओं का निवारण तथा राजस्व वसूली की व्यवस्था की गई है। निगम की ओर से बताया गया है कि शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों की बिजली से जुड़ी समस्याओं का स्थल पर समाधान करना है।सहायक विद्युत अभियंता उपेन्द्र कुमार ने आम ग्रामीण उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का निराकरण करवाएँ और लंबित बकाया का भुगतान करें।