मनोहरपुर : बाजार क्षेत्र में कचरे के ढेर और जलजमाव से बीमारी फैलने का खतरा



मनोहरपुर : एक दिन की बारिश ने मनोहरपुर शहरवासियों के लिए गंभीर समस्या खड़ी कर दी है। शहर का मुख्य बाजार मार्ग तालाब में तब्दील हो गया है। जल निकासी व्यवस्था के अभाव में सड़क पर जलजमाव हो गया है, जिससे मलेरिया मच्छर और विभिन्न प्रकार के कीटाणु पनपने की संभावना बढ़ गई है। स्थिति ऐसी है कि आसपास के लोगों का जीवन दूभर हो गया है।
गंभीर चिंता का विषय यह है कि नरसिंह बालिका हाई स्कूल, साप्ताहिक बाजार परिसर, स्टेट बैंक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर कूड़े-कचरे के ढेर लगे हुए हैं। सार्वजनिक स्थलों के आसपास गंदगी फैलने के कारण लोग अपने घरों का कचरा भी वहीं फेंकने लगे हैं। इससे संक्रमण और बदबू की समस्या विकराल रूप ले रही है।
इधर त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है। नवरात्रि और आगामी दुर्गा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं और आम लोगों का आवागमन इन्हीं रास्तों से होगा। ऐसे में बाजार क्षेत्र, पूजा स्थल, अस्पताल, बैंक और स्कूल-कॉलेज जाने वाले लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा।लोगों का आरोप है कि स्थानीय प्रशासन को समस्या की जानकारी होने के बावजूद समाधान की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। इससे सरकारी अमले की विफलता उजागर हो रही है और शहरवासियों में आक्रोश व्याप्त है।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.