घाघरा हॉल्ट बोर्ड पर वारंग क्षिति लिपि की पुनः वापसी, आदिवासी हो महासभा की बड़ी जीत

 
मनोहरपुर, पश्चिम सिंहभूम, 13 सितंबर – चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत घाघरा हॉल्ट बोर्ड को एक बार फिर वारंग क्षिति लिपि में लिख दिया गया है। इस कदम से आदिवासी हो महासभा और स्थानीय समुदाय में खुशी की लहर दौड़ गई है।ढीपा पंचायत के मुखिया एवं आदिवासी हो महासभा के स्थानीय नेता अशोक बंदा ने जानकारी दी कि करीब अढ़ाई माह पूर्व बोर्ड से वारंग क्षिति लिपि हटा दी गई थी, जिस पर महासभा ने कड़ा ऐतराज जताया था। इसके विरोध में 26 अगस्त 2025 को मोहरपुर प्रखंड के ग्राम घाघरा में आदिवासी हो महासभा की पंचायत बुलाई गई थी।बैठक में महासभा ने साफ कहा था कि यह केवल भाषा का सवाल नहीं बल्कि सांस्कृतिक पहचान का मुद्दा है। संगठन ने रेल प्रशासन से मांग की थी कि घाटशिला से जराईकेला तक कोल्हान क्षेत्र के सभी प्रमुख स्टेशनों के नाम वारंग क्षिति लिपि में अंकित किए जाएं।महासभा ने चेतावनी दी थी कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। अंततः बोर्ड पर लिपि की पुनः बहाली को संगठन ने अपनी सांस्कृतिक अस्मिता की बड़ी जीत बताया है।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.