बारिश में भीगते हुए ग्रामीणों ने मंत्री दीपक बिरूवा के घर को घेरा, सड़क निर्माण की मांग


मनोहरपुर : भारी बारिश के बीच समाजसेवी रमेश बालमुचु के नेतृत्व में हजारों ग्रामीणों ने झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री दीपक बिरूवा के घर का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि वर्षों से समस्याओं को लेकर आवेदन और आश्वासन मिलने के बावजूद समाधान नहीं हुआ।सभा को संबोधित करते हुए रमेश बालमुचु ने कहा कि ग्रामीण लगातार दीपक बिरूवा को वोट देते आ रहे हैं, ऐसे में उनका दायित्व है कि वे जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान करें। अधिवक्ता महेंद्र जामुदा ने आरोप लगाया कि पांडावीर पंचायत के जोजोहातु से केच्चाबाईपी तक सड़क निर्माण का कार्य तीन-चार वर्षों से अधूरा पड़ा है। सड़क नहीं बनने से मध्यान भोजन आपूर्ति, एंबुलेंस सेवा, स्वास्थ्य उपकेंद्रों तक डॉक्टर-नर्स की पहुंच जैसी मूलभूत सुविधाएं बाधित हो रही हैं।उन्होंने कहा कि अंजेडबेड़ा, सिंगीजारी, जोजोहातु, केच्चाबाईपी, तुम्बाहाका, सरजोमबुरु, पाटातारोब और हेसाबांध समेत कई गांव सड़क सुविधा के अभाव में चिकित्सा और शैक्षणिक योजनाओं से वंचित हैं। माधव चंद कुंकल ने कहा कि यदि मंत्री में इच्छाशक्ति हो तो सड़क तुरंत बन सकती है।प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने मंत्री और उनके सहयोगियों से लगातार संपर्क साधने की कोशिश की, लेकिन फोन नहीं लग सका। अंततः उपायुक्त मौके पर पहुंचे और उन्होंने लिखित आश्वासन दिया कि मौसम अनुकूल रहा तो अगले दिन से ही कार्य शुरू किया जाएगा। इसके बाद ग्रामीण शांतिपूर्वक अपने घर लौट गए।घेराव में रियांस सामाड, नारायण कान्डेयाग, तुराम तमसोय, लकेश्वर सुंडी, विक्रम तमसोय, हरिश तमसोय सहित बड़ी संख्या में मुण्डा प्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे। इसी बीच ग्राम अंजेडबेड़ा निवासी झिंगी तमसोय की तबीयत बिगड़ गई, जिसे पुलिस वाहन से सदर अस्पताल भेजा गया।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.