खबर का असर : मनोहरपुर बाजार में चला सफ़ाई अभियान, प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से मिली राहत


मनोहरपुर : मीडिया में मनोहरपुर बाजार और आसपास के क्षेत्रों में कूड़े-कचरे के ढेर की खबर प्रकाशित होने के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया। शनिवार को प्रशासन की ओर से विशेष सफ़ाई अभियान चलाया गया, जिसमें जीसीबी मशीन और कई ट्रैक्टर लगाकर युद्धस्तर पर कचरे को शहर से बाहर सुरक्षित स्थानों पर डंप किया गया।जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को ही प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) शक्तिकुंज, अंचल अधिकारी (सीओ) प्रदीप कुमार और मुखिया ज्योतिष ओड़िया ने क्षेत्र का निरीक्षण किया था।
निरीक्षण के बाद ही शनिवार को मुख्य बाजार स्थित साप्ताहिक हाट से सफ़ाई अभियान की शुरुआत की गई। विदित हो कि इसी क्षेत्र में सबसे अधिक कूड़ा-कचरा जमा था, जिसके बीच दुकानदार दुकान लगाने को मजबूर थे। गंदगी के कारण न सिर्फ दुकानदार, बल्कि खरीदारी करने आने वाले आम लोगों को भी भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा था।सार्वजनिक स्थलों और सड़क किनारे फैली गंदगी से भी लोगों को परेशानी हो रही थी। वहीं नवरात्रि, दुर्गा पूजा और आने वाले त्योहारों को देखते हुए प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई से लोगों ने राहत महसूस की है। दुकानदारों और आम नागरिकों ने प्रशासन की पहल की सराहना करते हुए आभार जताया है।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील