मनोहरपुर-चिड़िया मुख्य मार्ग पर कमारबेड़ा में दो बाइकों की भिड़ंत, तीन गंभीर रूप से घायल, एक आंशिक रूप से जख्मी
मनोहरपुर। 20 सितंबर, शनिवार दोपहर मनोहरपुर-चिड़िया मुख्य मार्ग पर कमारबेड़ा स्थित शिव मंदिर के समीप तीखे मोड़ पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक युवक आंशिक रूप से जख्मी हुआ।गंभीर रूप से घायल युवकों को चिड़िया सेल अस्पताल से एंबुलेंस एवं निजी वाहनों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मनोहरपुर लाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने तीनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। वहीं आंशिक रूप से घायल युवक का इलाज कर छुट्टी दे दी गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार गंभीर रूप से घायल युवकों की पहचान 32 वर्षीय सुकराम भूमिज, 24 वर्षीय लक्ष्मीनारायण महतो (दोनों जराइकेला थाना क्षेत्र, ग्राम पारोडी निवासी) और 20 वर्षीय सुनील गोप के रूप में हुई है। वहीं आंशिक रूप से जख्मी युवक 21 वर्षीय मुडू चंपिया मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत गुवा थाना क्षेत्र के ग्राम रोवाम का निवासी है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा दोपहर लगभग 2 बजे हुआ। तेज गति से एक बाइक पर सवार दो युवक जराइकेला पारोडी से चिड़िया की ओर जा रहे थे, जबकि दूसरी ओर से रोवाम से मनोहरपुर की ओर आ रही बाइक से उनकी टक्कर हो गई। तीखे मोड़ पर आमने-सामने हुई भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए और एक को हल्की चोटें आईं।घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना से संबंधित मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।