तेज रफ़्तार महिंद्रा एसयूवी ने बाइक सवार को मारी टक्कर, गंभीर हालत में राउरकेला रेफर


मनोहरपुर। शनिवार को छोटानागरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर-छोटानागरा मुख्य मार्ग पर चुरगी के पास एक तेज रफ़्तार महिंद्रा एसयूवी (बॉटल ग्रीन रंग) ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 45 वर्षीय आज़ाद हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के बाद एसयूवी में सवार लोग घायल को तुरंत मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुँचे, लेकिन इलाज के बाद वहाँ से चुपचाप फरार हो गए। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद परिजनों ने उन्हें राउरकेला अस्पताल ले जाया।आजाद हुसैन, मनोहरपुर थाना क्षेत्र के रामधनी चौक स्थित खान मोहल्ला निवासी बताए गए हैं। वे मनोहरपुर से बाइक पर छोटानागरा साप्ताहिक बाज़ार जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। दुर्घटना में उनका बायाँ पैर टूट गया और सिर पर गंभीर चोटें आईं।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर मारने वाली महिंद्रा एसयूवी पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष का नेम प्लेट लगा हुआ था। हादसे के बाद स्थानीय लोग और परिजन फरार वाहन व उसके सवारों की तलाश में जुटे हुए हैं।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.