मनोहरपुर सीएचसी में सर्प दंश के दो मरीज भर्ती, एक रेफर, दूसरा इलाजरत
मनोहरपुर : रविवार देर रात सर्पदंश से पीड़ित दो मरीजों को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया। इनमें एक मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया, जबकि दूसरी मरीज का उपचार सीएचसी में जारी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवती अंजुश्री बानरा (24), मनोहरपुर थाना क्षेत्र के डोंगाकाटा पानीटंकी की निवासी है। वहीं, युवक सिद्धू पूर्ती (21) चिड़िया ओपी थाना अंतर्गत बिनुया गांव का रहने वाला है।बताया जाता है कि रविवार रात सिद्धू पूर्ती शौच के लिए घर के बाहर गया था। इसी दौरान झाड़ी में छिपे एक जहरीले सांप ने उसके दाहिने पैर पर काट लिया। परिजन तत्काल उसे मनोहरपुर सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया।दूसरी ओर, अंजुश्री बानरा का इलाज मनोहरपुर सीएचसी में चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और लगातार निगरानी में रखा गया है।