मनोहरपुर : बाइक से गिरकर युवक घायल, सीएचसी में इलाजरत
मनोहरपुर। बीते शुक्रवार देर रात सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मनोहरपुर में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।घायल की पहचान पवन होरो (22 वर्ष), निवासी इंदिरा नगर, मनोहरपुर थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पवन देर रात बाइक से संत अगस्तीन कॉलेज की ओर से डीसीवायएम चौक की तरफ जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में अचानक एक कुत्ता सामने आ गया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में पवन गंभीर रूप से घायल हो गया।अस्पताल सूत्रों के मुताबिक़, घायल का उपचार चिकित्सकों की देखरेख में किया जा रहा है।