मनोहरपुर-मनीपुर में रावण दहन कार्यक्रम को लेकर बैठक, विभिन्न प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित
मनोहरपुर : 25 सितम्बर को विघ्न विनाशक मंदिर परिसर में रंजित यादव की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 2 अक्टूबर 2025 को मनोहरपुर के मनीपुर मैदान में संध्या 5 बजे से रावण दहन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।बैठक में पारित प्रस्तावों के अनुसार आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए प्रशिक्षित एवं जिम्मेदार व्यक्तियों की तैनाती की जाएगी। रावण पुतला के चारों और ब्रेकेटिंग का कार्य लगभग 50 मीटर क्षेत्र में किया जाएगा। सभी स्वयंसेवकों को ड्रेस कोड में बैच के साथ उपस्थित रहना अनिवार्य होगा।
इसके अतिरिक्त विभागीय पदाधिकारियों एवं सभी दुर्गा पूजा समितियों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम में श्रीराम, लक्ष्मण, सीता एवं हनुमान जी की भूमिका में कलाकार प्रस्तुति देंगे।श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद स्वरूप सुजी हलवा एवं चना वितरित किया जाएगा। वहीं आपात स्थिति को देखते हुए आयोजन स्थल पर अग्नि-शमन वाहन और एम्बुलेंस की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी।बैठक में मुख्य रूप से अश्वनी बघेल,अभय शुलपानी,राजेश कुमार राउत, रविन्द्र कुमार, नीलकंठ नायक, लखिन्द्र दास, अनिल अग्रवाल, विवेक बधेल,तपेश्वर यादव, गितेश राठौर,मोमू एवं मिथिलेश पाण्डेय सहित कई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।