मनोहरपुर सीएचसी में ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ का शुभारंभ


मनोहरपुर : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बुधवार को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ शक्तिकुंज और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार व जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मीगण और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।बीडीओ शक्तिकुंज ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी समाज की मजबूती और परिवार की समृद्धि का आधार महिलाओं का स्वास्थ्य है। उन्होंने महिलाओं को संतुलित आहार, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने पर विशेष ध्यान देने की अपील की।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने अभियान की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत यह कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक राज्यभर में चलाया जाएगा। इसका उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता प्रदान करना और परिवारों को सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति सजगता ही एक सशक्त परिवार और स्वस्थ समाज की नींव है।अभियान के दौरान विभिन्न स्वास्थ्य जांच शिविर, परामर्श सत्र और जनजागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी ताकि अधिक से अधिक महिलाएं लाभान्वित हो सकें।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.