मनोहरपुर में पांच पूजा पंडालों का सांसद जोबा माझी व विधायक जगत माझी ने किया उद्घाटन
मनोहरपुर। सोमवार को मनोहरपुर प्रखंड क्षेत्र में भव्य आयोजन के बीच पांच दुर्गा पूजा पंडालों का उद्घाटन किया गया। सिंहभूम की सांसद जोबा माझी एवं मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जगत माझी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर पूजा पंडालों का शुभारंभ किया। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सांसद और विधायक ने हाजरा कंपनी प्रांगण स्थित श्री श्री देवी पूजा कमेटी मनोहरपुर, संत नरसिंह आश्रम नव दुर्गा पूजा समिति, मनोहरपुर साइडिंग दुर्गा पूजा समिति, मनोहरपुर लाइन पार दुर्गा पूजा कमेटी तथा रेलवे दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया।
इस मौके पर उन्होंने मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन कर पूजा-अर्चना भी की। पंडालों के उद्घाटन के लिए पहुंचे जनप्रतिनिधियों का ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव, मुखिया पूजा कुजूर, समाजसेवी बसंत हरलालका, अश्विनी बघेल, मानुएल बेक, बहादुर मुर्मू, बंधन उरांव, अजहर अली, राज यादव, प्रकाश साह, अरविंद गुप्ता, राजेश हरलालका, विक्रम सिंह, निखिल साह, शुभम पटेल, राधेश सिंह, चंचल रवानी, बिनोद सिंह, सूरज गुप्ता, दुर्योधन महांति, जगदीशचंद्र भंज, प्रकाश मोहंती, रजनीश साह, मुकेश हरलालका, पिंकी डागा,वशिष्ठ यादव,प्रफुल भंज, विजय साहु, राजेश सिंह, श्रवण यादव समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु और गणमान्य लोग मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम में भक्तिमय माहौल के साथ धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला।