मनोहरपुर-शहर में पागल काले कुत्ते का आतंक, दो दर्जन से अधिक लोग हुए शिकार


मनोहरपुर : मनोहरपुर शहर में एक पागल काले कुत्ते ने बुधवार को आतंक मचा दिया। दिनभर अलग-अलग जगहों पर हमला कर उसने दो दर्जन से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया। इस घटना से पूरे शहर में दहशत का माहौल व्याप्त है।सुबह से लेकर देर शाम तक लगातार पीड़ित लोग मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुँचते रहे। सभी घायलों का चिकित्सकों द्वारा तत्काल उपचार किया गया। उन्हें रेविशपुर इंजेक्शन सहित जीवन रक्षक दवाएँ दी गईं और चिकित्सकों ने घाव की नियमित सफाई, समय पर इंजेक्शन और सावधानी बरतने की सलाह दी।अस्पताल परिसर में दिनभर अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। घायलों के परिजनों ने भी सुरक्षा व्यवस्था की मांग उठाई ताकि ऐसे घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.