पुरानापानी में श्रमदान से सड़क निर्माण की शुरुआत, ग्रामीणों की सालों पुरानी मांग फिर चर्चा में


मनोहरपुर (पश्चिमी सिंहभूम)। मनोहरपुर प्रखंड के पुरानापानी गांव में पक्की सड़क नहीं होने से ग्रामीण लंबे समय से परेशान हैं। आवागमन की इसी समस्या को देखते हुए सोमवार को झामुमो नेता सतिश खाखा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने श्रमदान कर जर्जर सड़क की मरम्मत शुरू की।ग्रामीणों ने पुरानापानी से स्कूल टोला तक के कच्चे मार्ग पर मुरूम मिट्टी बिछाकर रास्ते को फिलहाल चलने योग्य बना दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई वर्षों से सड़क पक्कीकरण की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई।आगामी दिनों में साइडिंग पुरानापानी में दुर्गा पूजा का आयोजन होना है, ऐसे में श्रद्धालुओं की आवाजाही को सहज बनाने के लिए यह पहल की गई है।इस मौके पर झामुमो नेता सतिश खाखा ने कहा कि पूजा के दौरान किसी श्रद्धालु को परेशानी न हो, इसलिए ग्रामीणों की मदद से सड़क का मुरमीकरण कराया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही मनोहरपुर के विधायक जगत माझी से मिलकर सड़क पक्कीकरण की मांग रखी जाएगी, ताकि ग्रामीणों को स्थायी समाधान मिल सके और आवागमन की समस्या खत्म हो।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.