मनोहरपुर : अनासूल दोरेया किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की चौथी वार्षिक आम सभा सम्पन्न

मनोहरपुर, 26 सितंबर : मनोहरपुर प्रखंड के नंदपुर पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को अनासूल दोरेया किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की चौथी वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) शक्तिकुंज एवं अंचल अधिकारी (CO) प्रदीप कुमार शामिल हुए। साथ ही कृषि विभाग से चंद्रशेखर (ATM), बीएमएमयू से नरेश कुम्हार (BPM), इमरान (ACC–JSLPS, MOU), नारायण (FTC), लक्ष्मण (FTC) सहित कंपनी की चेयरपर्सन अनीता कुजूर, विना महतो, अंजु महतो (BOD), लेखापाल ध्रुवपद महतो और बड़ी संख्या में शेयरधारक उपस्थित रहे।सभा का शुभारंभ स्वागत गान के साथ हुआ। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। बीपीएम नरेश कुम्हार ने कंपनी की गतिविधियों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी। इस दौरान बीडीओ शक्तिकुंज ने कंपनी से व्यावसायिक दृष्टिकोण से जुड़ने पर बल दिया। उन्होंने पत्तल-दोना उत्पादन को बढ़ावा देने और ‘दिदी बागिया’ योजना के लिए 3700 बीज किट कंपनी से उपलब्ध कराने की घोषणा की। साथ ही एनएससी के माध्यम से कुछ महिलाओं को सब्सिडी दर पर बीज वितरित किए गए।कंपनी के लेखापाल ध्रुवपद महतो ने वार्षिक लेखाजोखा प्रस्तुत कर व्यवसाय की प्रगति से सदस्यों को अवगत कराया। चेयरपर्सन अनीता कुजूर ने भविष्य की व्यवसायिक योजनाओं को साझा करते हुए 1500 महिला सदस्यों को व्हाट्सऐप ग्रुप से जोड़ने का प्रस्ताव रखा, ताकि कंपनी की गतिविधियों की जानकारी समय-समय पर सभी तक पहुंच सके।बीपीएम द्वारा कोकोपीट, वर्मी कम्पोस्ट, प्रो-ट्रे, मल्चिंग, ड्रिप सिंचाई एवं मशरूम उत्पादन पर विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं सदस्यों को पत्ता प्लेट, मुरही, अगरबत्ती, मोमबत्ती व झाड़ू उत्पादन से जुड़कर कंपनी के माध्यम से विपणन करने के लिए प्रेरित किया गया। अंत में लक्ष्मण (FTC) ने मुर्गी व बत्तक पालन के लिए चूजा व दाना उपलब्ध कराने की जानकारी दी।कार्यक्रम का समापन बीएमएमयू टीम, कंपनी प्रबंधन और सभी शेयरधारकों की सहभागिता के साथ सफलतापूर्वक किया गया।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.