मनोहरपुर-आनंदपुर अंचल में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा पूजा


मनोहरपुर, 17 सितंबर 2024 – मनोहरपुर और आनंदपुर अंचल में बुधवार को शिल्पदेव भगवान विश्वकर्मा की पूजा पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुई। इस अवसर पर औद्योगिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से लेकर छोटे-बड़े कार्यस्थलों तक धार्मिक माहौल देखने को मिला।मनोहरपुर आयरन ओर माइंस चिड़िया, रेल परिसर स्थित विभिन्न वर्क्स शॉप, पावर ग्रिड, ऑटो वर्क्स शॉप, गैराज, आटा चक्की मिल, मोबाइल सेंटर, हार्डवेयर स्टोर और वाहन शोरूम सहित अनेक प्रतिष्ठानों में विधिवत पूजा-अर्चना की गई। वहीं मनोहरपुर टेम्पो चालक संघ ने भी श्रद्धापूर्वक भगवान विश्वकर्मा की आराधना की।पूजा के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। जगह-जगह सजे पूजा पंडालों में भक्ति भाव से परिपूर्ण कार्यक्रम हुए, जिनमें भजन संध्या विशेष आकर्षण का केंद्र रही।विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर परंपरा के अनुसार यंत्र चालित मशीनों, औजारों और छोटे-बड़े वाहनों की भी पूजा की गई। वहीं, अवकाश घोषित होने से औद्योगिक इकाइयाँ व मशीनरी कार्य से जुड़े प्रतिष्ठान पूरे दिन बंद रहे।श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के इस संगम ने मनोहरपुर-आनंदपुर अंचल को दिनभर धार्मिक माहौल में डूबोए रखा।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील