मनोहरपुर: राशन डीलरों संग सीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की बैठक, पारदर्शी वितरण पर जोर


मनोहरपुर प्रखंड में सरकारी राशन वितरण व्यवस्था को और अधिक प्रभावी व पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से बुधवार को राशन डीलरों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने की। इस अवसर पर बीडीओ शक्तिकुंज, जिला आपूर्ति विभाग के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में राशन डीलर उपस्थित रहे।

बैठक के प्रमुख बिंदु: स्मार्ट पीडीएस और ई-केवाईसी: राशन डीलरों को स्मार्ट पीडीएस सिस्टम और ई-केवाईसी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई, ताकि वे तकनीकी रूप से सशक्त होकर कार्य कर सकें।*शत-प्रतिशत वितरण का निर्देश
सीओ ने स्पष्ट किया कि सभी लाभार्थियों तक बिना भेदभाव राशन पहुँचना चाहिए और डीलरों की जिम्मेदारी होगी कि किसी भी स्थिति में कोई पात्र वंचित न रह जाए।
पीडीएस संबंधित समीक्षा राशन कार्ड धारकों की सूची की समीक्षा, नए कार्ड बनाने की प्रक्रिया और वितरण में पारदर्शिता जैसे मुद्दों पर विशेष चर्चा की गई।
बैठक का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना और अन्य पीडीएस योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। अधिकारियों ने सख्त लहजे में कहा कि वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.