अनुसूचित जाति संगोष्ठी में कोल्हान प्रभारी सूरज मुखी ने रखीं अहम मांगें
रांची, 21 सितम्बर 2025 : पुराने विधानसभा भवन में रविवार को आयोजित प्रदेश स्तरीय अनुसूचित जाति संगोष्ठी में समाज से जुड़े कई ज्वलंत मुद्दे उठाए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस विधायक सुरेश बैठा ने की, जबकि मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी डॉ. के. राजू थे। इस अवसर पर कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप कुमार यादव, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कश्यप, विधायक सहजादा अनवर, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, पूर्व मंत्री बदल पत्रलेख, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय और अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।संगोष्ठी में प्रदेशभर से आए प्रतिनिधियों ने समाज की समस्याओं को सामने रखा। इस दौरान कोल्हान प्रभारी सूरज मुखी ने भूमिहीन समाज को जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने, आवास के लिए भूमि आवंटन, अनुसूचित जाति आयोग के पुनर्गठन और कोल्हान क्षेत्र में मंत्री व विधायकों के नियमित जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित करने जैसी प्रमुख मांगें उठाईं। उन्होंने कहा कि पीढ़ियों से कोल्हान में रह रहे भूमिहीन समाज को अभी तक जाति प्रमाण पत्र नहीं मिल पाया है, जिसके कारण उनका भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है।सूरज मुखी ने कहा कि अनुसूचित जातियों के लिए न्यूनतम चार डिसमिल भूमि उपलब्ध कराई जाए ताकि वे झुग्गी-झोपड़ियों में रहने की मजबूरी से मुक्त हो सकें। साथ ही उन्होंने आयोग की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए उसके तत्काल पुनर्गठन की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोल्हान क्षेत्र में हर तीन माह पर जनसंवाद कार्यक्रम सुनिश्चित हो, तो कार्यकर्ताओं और समाज का विश्वास पार्टी के प्रति और मजबूत होगा।संगोष्ठी में मौजूद नेताओं ने आश्वासन दिया कि इन मुद्दों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और भूमिहीन समाज को जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के साथ अन्य समस्याओं को भी सदन में उठाया जाएगा।