दुर्गा पूजा व विश्वकर्मा पूजा को लेकर चिड़िया ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित


मनोहरपुर/ चिड़िया : आगामी विश्वकर्मा पूजा और दुर्गा पूजा को सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर रविवार को चिड़िया ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता ओपी प्रभारी वाहिद अंसारी ने की।इस अवसर पर ओपी प्रभारी ने कहा कि पूजा के दौरान जिला पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य होगा। साथ ही, किसी भी तरह की विधि-व्यवस्था को बाधित करने वाले असामाजिक तत्वों को चिह्नित करने और उन पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि दुर्गा पूजा के दौरान आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए मेडिकल टीम पंडाल के समीप तैनात रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था के तहत रोजाना दो पुलिसकर्मी शाम के समय पंडाल परिसर में मौजूद रहेंगे। पंडालों के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और आग से सुरक्षा हेतु अग्निशमन उपकरण भी अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराए जाएंगे।


बैठक में ओपी प्रभारी वाहिद अंसारी के साथ अवर निरीक्षक टुनटुन राम, अशोक विश्वकर्मा, मुंडा गाजी सुरीन, वार्ड सदस्य राजेश पूर्ति, अमित नाग, सुनील अगरिया, नवल किशोर सिंह, विशाल यादव, रवि नाग, उत्तम दास, मीनू सोय, पूर्णिमा लकड़ा, मोनिका टोपनो, गुलाबी दास, सुनीता नायक, बिरसा हेरेंज समेत बड़ी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित रहे।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील