मनोहरपुर-रोवाम में दो दिवसीय फुटबॉल लीग टूर्नामेंट का शुभारंभ
मनोहरपुर। विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर यंग क्लब, रोवाम के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल लीग टूर्नामेंट का भव्य आगाज़ मंगलवार को जहाज़ मैदान, रोवाम में हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन परंपरागत तरीके से हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुंडा बुधराम सिद्धू और वार्ड सदस्य राजू गोप ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खेल भावना का संदेश देते हुए फुटबॉल को किक मारकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं, जो आसपास के विभिन्न गांवों एवं क्लबों का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। खिलाड़ियों के बीच गजब का उत्साह और प्रतिस्पर्धा देखने को मिला। उद्घाटन मुकाबले के दौरान मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा और हर गोल पर तालियों की गड़गड़ाहट से माहौल गूंज उठा। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि यह टूर्नामेंट युवाओं की प्रतिभा को निखारने और ग्रामीण क्षेत्रों में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने का एक सशक्त माध्यम है।कार्यक्रम स्थल पर सुबह से ही खेल प्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी दर्शक फुटबॉल मैच का आनंद उठाते दिखे। उद्घाटन के अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष नवीन सिद्धू ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ युवाओं को अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास प्रदान करती हैं। वहीं, सचिव मोरगा सिंह पूर्ती और कोषाध्यक्ष रोया चंपीया ने बताया कि टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए समिति ने कई सप्ताह से तैयारी की थी।इस मौके पर समिति के अन्य सदस्य कानुराम सिद्धू, राम सिद्धू, विजय कुमार सिद्धू, विकास गोप, अजीत गोप, मुकेश गोप सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और खेल प्रेमी उपस्थित थे। स्थानीय युवाओं ने भी आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाई।आयोजकों ने बताया कि विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 7000 रुपये, उपविजेता को 5000 रुपये और तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 3000 रुपये का नकद पुरस्कार तथा आकर्षक ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर को भी विशेष सम्मान दिया जाएगा।फुटबॉल लीग का यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों के उत्साह को बढ़ाने वाला साबित हो रहा है, बल्कि ग्रामीण समाज में आपसी सौहार्द और एकता का संदेश भी दे रहा है। आने वाले दो दिनों तक रोमांचक मुकाबलों के जरिए दर्शक खेल का भरपूर आनंद उठाएंगे और फाइनल मुकाबला लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा।